उत्तर प्रदेश के मेरठ में भी रविवार को कोरोना से लड़ रहे कोरोना वारियर्स के लिए दो जगह इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

उत्तर प्रदेश के मेरठ में भी रविवार को कोरोना से लड़ रहे कोरोना वारियर्स के लिए दो जगह इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
देश में कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ी जा रही जंह अभी जारी है। इस वायरस पर जीत हासिल करने के लिए हजारों पुलिसकर्मी, स्वास्थ्यकर्मी, सफाईकर्मी, जी जान से लगे हुए है और लोगों को इस वायरस से बचाने के लिए दिन रात मेहनत कर रहे है। देश की सीमा पर सेना जिस अदम्य साहस के साथ देशवासियो की रक्षा कर रही हैं। उसी अदम्य साहस का परिचय देते हुए कोरोना काल में कोरोना वारियर्स ने अपना फर्ज निभाया है। इसी जज्बे को सलाम करने के लिए आज मेरठ में सेना कार्यक्रमों का आयोजन किया है।
उत्तर प्रदेश के मेरठ में भी रविवार को कोरोना से लड़ रहे कोरोना वारियर्स के लिए दो जगह इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में पश्चिम उत्तर प्रदेश सब एरिया कार्यालय में डॉक्टर्स, पुलिसकर्मी, सैनिटाइजर कर्मी और ऐसे कोरोना वारियर्स के सलामी दी गई जो इस लड़ाई में दिन-रात डटे रहे। इस कार्यक्रम में पश्चिमी उत्तर प्रदेश सब एरिया के डिप्टी जीओसी अनमोल सूद पहुंचे। जहां उन्होंने सबसे पहले शहीदों को श्रद्धांजलि दी और फिर पुलिस के उन कोरोना वारियर्स को बधाई दी जिन्होंने सड़क पर खड़े होकर लोगों को लॉनडाउन का पालन कराने का निर्देश दिया।

डिप्टी जीओसी ने कहा कि ये वो लोग हैं जिन्होंने लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए खुद सड़क पर रहकर लोगों को घरों में रहने की ताकत दी है। इस सम्मान समारोह में पुलिसकर्मियों ने भरोसा दिलाया है की वो इस वायरस से तब तक लड़ेगे जब तक इसका खातमा न हो जाए। पुलिसकर्मि इस वायरस से लड़ने के लिए पूरे जोश और जज्बे के साथ अपने फर्ज को अंजाम देंगे। Hindi News
ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है
No comments:
Post a Comment