लखीमपुर खीरी जनपद में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक द्वारा स्वयं भी जनपद मुख्यालय स्तर पर प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट धारण कर पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च किया गया।

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में लॉकडाउन का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से पुलिस और प्रशासन द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है। जिस में आज लखीमपुर खीरी जनपद में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक द्वारा स्वयं भी जनपद मुख्यालय स्तर पर प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट धारण कर पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च किया गया।
इसके साथ ही प्रत्येक सर्किल स्तर पर उप जिलाधिकारी और क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया। इस दौरान जनता से लॉकडाउन का पालन करने की अपील भी कि गई। इससे पहले भी पुलिस ने लॉकडाउन को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए कई तरह के उपाए किए थे। मोहल्ले में गीत गाकर लोगों को जागरूक कर महामारी से बचने की अपील की गई थी। पुलिस अधीक्षक पूनम ने लोगों से अपील की है की इस लॉकडाउन में भी जनता अपना सहयोग दे और घर में रहे।
पूरे देश में लॉकडाउ 3.0 की शुरूआत हो चुकी है जिसकी अंतिम अवधि 17 मई तय कि गई है। इस लॉकडाउन में सभी जिलों को तीन जोन में बाटा गया है। रेड जोन, ऑरेंज जोन और ग्रीन जोन। जिसमें से केवल ऑरेंज जोन और ग्रीन जोन में आने वाले जिलों को ही रियायस दी जाएगी और रेड जोन में किसी तरह कि कोई छूट नहीं दी जाएगी। Hindi News
ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है
No comments:
Post a Comment