निजी अस्पताल में मरीज का इलाज करने वाले डॉक्टर, नर्स और मेडिकल स्टाफ को क्वारंटाइन में रखा गया है और उसके संपर्क में आने वाले अन्य लोगों का भी पता किया जा रहा है।

कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में मौत का आंकड़ा बढ़ रहा है। यूपी के नोएडा में कोरोना से पहली मौत हुई है। बताया जा रहा है कि मरीज गाजियाबाद का रहने वाला था। अस्पताल में इलाज के दौरान मरीज कोरोना से जंग हार गया। कोरोना संक्रमित मरीज का इलाज नोएडा के सेक्टर 137 के एक अस्पताल में चल रहा था। मृतक गाजियाबाद के खोड़ा का रहने वाला है।
नोएडा प्रशासन ने गाजियाबाद प्रशासन को इसकी सूचना दे दी है। इससे पहले कोरोना से ना तो गाजियाबाद में कोई मौत हुई थी और ना ही नोएडा। इस मामले के बाद नोएडा में किसी कोरोना मरीज की पहली मौत हुई है। जानकारी के मुताबिक व्यक्ति को बीमार होने के बाद इलाज के लिए नोएडा के सेक्टर 24 के एक अस्पताल में भर्ती कराया था। लेकिन हालत बिगड़ने के बाद उसे सेक्टर 137 के फ्लिक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिसके बाद उसका कोरोना टेस्ट हुआ और जब उसकी रिपोर्ट आई तो वह संक्रमित पाया गया। रविवार को उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।
निजी अस्पताल में मरीज का इलाज करने वाले डॉक्टर, नर्स और मेडिकल स्टाफ को क्वारंटाइन में रखा गया है और उसके संपर्क में आने वाले अन्य लोगों का भी पता किया जा रहा है। निगराना अधिकारी ने बताया कि मरीज की कोरोना रिपोर्ट रविवार को आई थी और सोमवार को उसकी मौत भी हो गई। बता दें, उत्तर प्रदेश के 64 जिलों में संक्रमित मरीजों की संख्या 2742 है, इसमें 1939 एक्टिव केस हैं और 1939 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल में भेज दिया गया है। Hindi News
ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है
No comments:
Post a Comment