झांसी में में रविवार को 23 संदिग्ध मरीजों का सैंपल लिया गया था जिसकी 5 लोगों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।

झांसी में में रविवार को 23 संदिग्ध मरीजों का सैंपल लिया गया था जिसकी 5 लोगों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। झांसी में में रविवार को 23 संदिग्ध मरीजों का सैंपल लिया गया था जिसकी रिपोर्ट आने के बाद 5 लोगों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। झांसी जिले में कुल मरीजों की संख्या अब 14 हो गई है। हालांकि, राज्य सरकार कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।
जानकारी के मुताबिक जिले में अब तक जितने भी मरीज पाए गए है सब ओरछा गेट इलाके के आसपास ही रहते हैं। गौरतलब है कि इस इलाके को पहले भी सील कर दिया गया था। ओरछा गेट से सबसे पहले एक महिला कोरोना पॉजिटिव मिली थी। जिसके बाद महिला के दो रिश्तेदारभी इस वायरस की चपेट में आ गए थे। इसके बाद लगातार यहां कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है।

वहीं इस इलाके को हॉटस्पॉट घोषित कर दिया गया है।सरकार की तरफ से यहां खाने पीने वाले सामान की व्यवस्था की जा रही है।कोरोना के मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए इलाके मेंसुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। इसी के साथ बाहरी व्यक्ति की भी इस इलाके में आवाजाही बंद है।
बता दें, उत्तर प्रदेश की करे तो यहां अब तक कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 2,663 है इसमें से 1,848 केस एक्टिव है। 754 लोगों को ठीक कर घर भेज दिया गया है। इस वायरस के कारण अब तक 43 लोगों की मौत हो चुकी है। Hindi News
AB STAR NEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है
No comments:
Post a Comment