नोएडा में बिना आरोग्य सेतु एप के घर से बाहर निकलना पड़ेगा महंगा, होगी कानूनी कार्रवाई - Breaking News | Hindi News | India Hindi News

Breaking

Breaking  News | Hindi News | India Hindi News

AB Star News : Hindi news (हिंदी समाचार) Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment. पढ़ें ताजा समाचार देश और दुनिया से, जाने व्यापार, बॉलीवुड, खेल और राजनीति के ख़बरें

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, May 4, 2020

नोएडा में बिना आरोग्य सेतु एप के घर से बाहर निकलना पड़ेगा महंगा, होगी कानूनी कार्रवाई

उत्तर प्रदेश के नोएडा में प्रशासन ने ढ़ील ना देते हुए धारा 144 को बढ़ा दिया है। इसी के साथ जिला प्रशासन ने कई दिशा-निर्देश दिए हैं।

नोएडा में बिना आरोग्य सेतु एप के घर से बाहर निकलना पड़ेगा महंगा, होगी कानूनी कार्रवाई

कोरोना वायरस को लेकर केंद्र और राज्य सरकारें सख्त हैं। इस बीच आरोग्य सेतु एप भी चर्चा का विषय बना हुआ है। इस एप को लेकर विपक्ष केंद्र सरकार को घेरने में लगा है। इस बीच नोएडा में यह एप अनिवार्य कर दिया गया है। घर से बाहर निकलते हुए हर किसी के मोबाइल फोन में आरोग्य सेतु एप होना बेहद जरूरी है। अगर आपने ऐसा नहीं किया तो इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ सकती है।
गौरतलब है कि सरकार ने तीसरी बार लॉकडाउन को बढ़ाया है। लॉकडाउन 3 को अवधि 17 मई तक है। आज लॉकडाउन के तीसरे चरण का पहला दिन है। ऐसे में उत्तर प्रदेश के नोएडा में प्रशासन ने ढ़ील ना देते हुए धारा 144 को बढ़ा दिया है। इसी के साथ जिला प्रशासन ने कई दिशा-निर्देश दिए हैं। इसमें स्मार्टफोन यूजर्स को अपने फोन में आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करना जरूरी है। अगर आपने ऐसा नहीं किया तो इसे लॉकडाउन की अल्लंघन माना जाएगा।
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (कानून व्यवस्था) आशुतोष द्विवेदीने कुछ दिशा-निर्देश दिए हैं। जिसमें कहा गया है कि अगर किसी व्यक्ति के मोबाइल फोन में आरोग्य सेतु एप इंस्टोल नहीं है तो यह लॉकडाउन का उल्लंघन माना जाएगा और यह दंडनीय अपराध होगा। बता दें, अगर कोई लॉकडाउन का उल्लंघन करता है तो पुलिस आईपीसी की धारा 188 और आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 51 से 60 के तहत कार्रवाई कर रही है। इसी के साथ जुर्माना भी लगाया जा सकता है और जेल भी भेजा जा सकता है। Hindi News 
ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad