पुलिस के अनुसार रोहटा रोड के एक निवासी ने इस बात की जानकारी दी की इलाके में रहने वाली महिला ने आत्महत्या कर ली है और उसका शव फंदे से लटका हुआ है।

मेरठ थाना टीपी नगर क्षेत्र में शनिवार को उस समय हड़कंप मच गया जब प्रेम में धोखा खाई महिला ने खुदकुशी कर ली। मृतिका के परिजनों ने उसके प्रेमी पर हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में मामला दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार रोहटा रोड के एक निवासी ने इस बात की जानकारी दी की इलाके में रहने वाली महिला ने आत्महत्या कर ली है और उसका शव फंदे से लटका हुआ है। सूचना के बाद पहुंची पुलिस में महिला के शव को फंदे से उतारा और परिजनों को इस बात की जानकारी दी। मृतिका महिला का नाम अंजलि बताया जा रहा है। मृतिका के परिजनों ने उसके प्रेमी आशीष और उसके परिजनों पर हत्या का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया।
मृतिका के भाई ने बताया कि अंजली की शादी 2015 में गढ़ रोड कमालपुर गांव में मोतीलाल से हुई थी। मोतीलाल शामली में सिपाही के पद पर तैनात था वही उसके साथ आशीष भी सिपाही के पद पर तैनात था दोनों में दोस्ती हो गई थी इस दौरान आशीष का मोतीलाल के घर आना जाना हो गया था। जहां पर आशीष अंजलि एक दूसरे के संपर्क में आए। जिसके बाद अंजली अपने पति मोतीलाल छोड़कर आशीष के साथ रहने लगी।अंजली का मायका रोहटा रोड की सरस्वती विहार कॉलोनी में है।
पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल के बाद शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतिका के भाई ने सिपाही आशीष और उसके परिजनों पर हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। एसपी सिटी अखिलेश नारायण ने कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। Hindi News
ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है
No comments:
Post a Comment