भारत की इस मजबूत लड़ाई को कुछ लोग अपनी निहित राजनीति स्वार्थों के लिए इसे कमजोर करने का प्रयास कर रहें है।

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मजदूरों को लेकर विपक्षी दलों पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि, “कोरोना वायरस के खिलाफ देश की लड़ाई जब मजबूती से आगे बढ़ रही है, ऐसी स्थिति में भी बहुत सारे लोग ऐसे है जो आज भी राजनीति करने से बाज नहीं आ रहे है। भारत की इस मजबूत लड़ाई को कुछ लोग अपनी निहित राजनीति स्वार्थों के लिए इसे कमजोर करने का प्रयास कर रहें है। पहली बार देश के अंदर आपदा के समय में गरीबो के लिए, मजदूरों के लिए, महिलाओं के लिए एक बड़ा राहत पैकेज प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज के रूप में घोषित हुआ।” उन्होंने आगे रहा कि, “जो लोग अपने शासनकाल में गरीबों के लिए, महिलाओं के लिए और कमजोर वर्ग के लोगों के कल्याणकारी योजना का पैसा हड़प जाते थे। आज जब ये पैसा उन गरीबों तक पहुंच रहा है तो उनकी बौखलाहट देखने को मिल रही है।“
गरीबों को किया गया मदद
- एक लाख 70 हजार करोड़ रुपये का गरीब कल्याण पैकेज उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेट में 2 करोड़ 34 लाख किसानों के खाते में 2-2 हजार रूपये आ चुके है।
- पहली किस्त अप्रैल में और दूसरी किस्त इस महीने दिया जा रहा है।
- तीन करोड़ 26 लाख महिलाओं के जनधन खाते में 1630 करोड़ रूपये अप्रैल महीने में और 1630 करोड़ रुपये की धनराशि मई महीने में भी आ चुकी है।
- एक करोड़ 47 लाख परिवारों के पास अकेले यूपी में निशुल्क रसोई गैस के कनेक्शन उन्हें उपलब्ध कराए गए
- 18 करोड़ गरीबों को यूपी में दो बार का राशन दे दिया गया है और तीसरी बार राशन उन्हें आने वाले समय में दिया जाएगा।
- प्रदेश सरकार ने अब तक जो मजदूर है, गरीब है, रोज कमाने वाले लोग है ऐसे 30 लाख से अधिक गरीबों को भरण पोषण का भत्ता 1 हजार दिया जा रहा है
- 14 लाख मनरेगा के मजदूरों को काम दिया गया है।
- 88 लाख से अधिक पेंशन धारक, वृद्धावस्था पेंशन, निरासित महिला पेंशन, दिव्यांगजन पेंशन, और कुष्ठावस्था पेंशन, दो महीने के लिए एडवांस उपलब्ध कराई जा चुकी है।
- प्रदेश के अंदर जितने भी मजदूर आए है इनके आने-जाने के लिए, इनके केरनटीन सेंटर में ले जाने के लिए
- मजदूरों की सेवा में 10 हजार से अधिक बसें लगाई गई है।
In the first phase in March, between 27th & 29th we brought back more than 6.5 lakhs migrant workers & made arrangements for their treatment & food. In the second phase, in the last 3 days, more than 50,000 migrant workers have been brought back: UP Chief Minister Yogi Adityanath
413 people are talking about this
उन्होंने कहा कि यह राजनीतिक गरिमा के प्रतिकूल अभद्र आचरण है। जनता सब कुछ जानती है। इन लोगों के इस नकारात्मक रवैया का जवाब जनता खुद देगी। योगी ने कहा कि मैं इस बात के लिए आश्वस्त करता हूं कि उत्तर प्रदेश में 23 करोड़ जनता और अपने सभी प्रवासी कामगारों तथा श्रमिकों के हितों की चिंता और उनकी सुरक्षित वापसी के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। Hindi News
ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है
No comments:
Post a Comment