शराब पर लगाया गया ‘स्पेशल कोरोना कर’, जानिए दिल्ली में शराब का नया दाम - Breaking News | Hindi News | India Hindi News

Breaking

Breaking  News | Hindi News | India Hindi News

AB Star News : Hindi news (हिंदी समाचार) Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment. पढ़ें ताजा समाचार देश और दुनिया से, जाने व्यापार, बॉलीवुड, खेल और राजनीति के ख़बरें

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, May 5, 2020

शराब पर लगाया गया ‘स्पेशल कोरोना कर’, जानिए दिल्ली में शराब का नया दाम

आपको शराब की बोतल पर अधिकतम खुदरा मूल्य (Maximum retail price) 70 प्रतिशत जोड़कर पैसा देना होगा।

शराब पर लगाया गया 'स्पेशल कोरोना कर', जानिए दिल्ली में शराब का नया दाम

शराब पीने वाले हो जाए सावधान क्योकि दिल्ली सरकार ने शराब पर एक स्पेशल फिस लगा दी है। जिसे ‘स्पेशल कोरोना कर’ का नाम दिया गया है। आपको शराब की बोतल पर अधिकतम खुदरा मूल्य (Maximum retail price) 70 प्रतिशत जोड़कर पैसा देना होगा। बता दें कि बीते दिनों सरकार ने शराब की दुकान को खोलने का फैसला किया था जिसके बाद सोमवार को शराब की दूकानों पर लोग लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते नजर आए थे। जिसके कारण दिल्ली सरकार नें ये फैसला लिया है और एमआरपी पर 70 फीसदी दाम बढ़ाकर शराब की बिकरी कि जा रही है।
40 दिन के लॉकडाउन के बाद जब शराब की दुकानें खोली गई, तो लोग सुबह 6 बजे से ही लंबी लाईन लगाकर खड़े रहे। कई जगहों पर लोगों ने लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया तो कई जगहों पर इसकी धज्जियां भी उड़ाई गई। तो कई दुकानों पर ज्यादा भीड़ होने की वजह से उन्हें बंद भी करना पड़ा। यही नहीं, दुकानों पर अधिक जमावड़ा देख पुलिस को हल्के बल का इस्तेमाल भी करना पड़ा था।
दरअसल, केजरीवाल सरकार ने मंलवार से शराब पर कोरोना फीस लगाने का फैसला किया है। जिसके चलते आज से लोगों को दिल्ली में शराब महंगे दामों पर मिलेगी। दिल्ली सरकार ने एमआरपी यानी बोतल पर लिखे दाम पर 70 फीसदी स्पेशल कोरोना फीस लेने का फैसला किया है। सोमवार देर रात जारी अधिसूचना में दिल्ली सरकार के वित्त विभाग ने कहा, ‘रिटेल लाइसेंस के अंतर्गत बेचे जाने वाले सभी तरह के शराब के अधिकतम खुदरा मूल्य (एमआरपी) पर 70 प्रतिशत टैक्स लगाया गया है। ‘उदाहरण के लिए, अगर किसी शराब के बोतल की कीमत अभी तक 1000 रुपए है, तो अब दिल्ली में उसकी नई कीमत 1700 रुपए होगी। Hindi News 
ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad