बुज़ुर्गों से ज़्यादा युवाओं पर नज़रें जमाए हुआ है ‘हार्टअटैक’
जिस दिल में युवा किसी को भी जगह दे देते हैं और वैलेंटाइन डे मनाने के लिए तो कई दिन पहले से ही तैयारी शुरू कर देते हैं लेकिन कभी कोई युवा इस दिल का हाल जानने की कोशिश नही करता। अपने सपनों को पूरा करने, एक हाई लाइफस्टाइल जीने के लिए आप अपने दिल को ही नज़रअंदाज़ कर देते हैं। अक्सर युवा ये कहते हुए मिलते हैं कि ये खाने का दिल नही कर रहा या मेरा दिल करता है मेरे पास वो महंगी कार हो आदि। इन सब के बीच आपका दिल आपकी थोड़ी सी परवाह भी चाहता है। हर साल सितंबर के आखिरी हफ्ते में World Heart Day मनाया जाता है। हार्ट के रोगों को लेकर लोगों को जागरुक करने के लिए इसे हर साल मनाया जाता है। एक वक़्त था जब ‘हार्टअटैक’का नाम सुनकर किसी बुज़ुर्ग इंसान का ख्याल ज़हन में आता था लेकिन अब ऐसा नहीं है। बुज़ुर्ग के मुक़ाबले अब युवा पीढ़ी इसकी चपेट मे है।
अगर शरीर में दिखाई गई है 3 लक्षण तो समझ जाइए हार्टअटैक कभी भी…
आज भी कितने ही लोग दिल से जुड़ी समस्याओं के बारें में नहीं जानते है। World Heart Day को हार्ट से जुड़ी बिमारियों के बारें में जागरुकता फैलाने के लिए ही 29 सितंबर को मनाया जाता है। Read More
No comments:
Post a Comment