भदोही- उत्तर प्रदेश के हाथरस से वारदात से जहां लोग उबर भी नहीं पाए थे कि बलरामपुर से खौफनाक वारदात की खबर ने सभी सन्न कर दिया। लेकिन शाम शाम होते भदोही से भी एक ऐसा मामला सामने आया जिसके बाद ये कहने में कोई गुरेज नहीं है उत्तर प्रदेश में बदमाशों को कानून को कोई खौफ नहीं है।
मामला भदोही के गोपीगंज कोतवाली इलाके के चकराजाराम तिवारीपुर गांव का का है, जहां एक 14 साल की नाबालिग लड़की कि निर्मम तरीके से मौत के घाट उतारा गया। नाबालिग की लाश परिवार वालों को खेत से बरामाद हुई। Read More
No comments:
Post a Comment