रायबरेली: उत्तर प्रदेश के रायबरेली के हाजीपुर गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब गांव के रहने वाले मोहम्मद जमील के घर में बदमाशों ने धावा बोल दिया। बताया जा रहा है कि लूटपाट के दौरान विरोध करने पर घर पर मौजूद मोहम्मद जमील की पत्नी शफीकुन निशा 50 वर्ष और उसकी पुत्री तमन्ना बानो 14 वर्ष पर बदमाशों ने लोहे की रॉड से जमकर पिटाई की। चीख-पुकार सुनकर गांव के अन्य लोग अपने-अपने घरों से दौड़े लेकिन तब तक बदमाश फरार हो चुके थे।
ग्रामीणों ने घर के अंदर जब जाकर देखा तो मां बेटी बेहोशी की हालत में पड़ी हुई थी। घर का सामान बिखरा हुआ पड़ा था। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस को दी कई थानों की पुलिस गांव पहुंच गई और बदमाशों की तलाश करने लगी बताया जा रहा है कि घटना के समय मां बेटी आज घर में अकेली थी। Read More
No comments:
Post a Comment