17 नवंबर आप के शहर में किस रेट में मिल रहा Petrol-Diesel - Breaking News | Hindi News | India Hindi News

Breaking

Breaking  News | Hindi News | India Hindi News

AB Star News : Hindi news (हिंदी समाचार) Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment. पढ़ें ताजा समाचार देश और दुनिया से, जाने व्यापार, बॉलीवुड, खेल और राजनीति के ख़बरें

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, November 17, 2020

17 नवंबर आप के शहर में किस रेट में मिल रहा Petrol-Diesel


नई दिल्ली: कोरोना वायरस के चलते कच्चे तेल की डिमांड में सुधार नहीं हुआ है। तेल उत्पादक देशों OPEC+ तीन महीने और उत्पादन में कटौती कर सकता है। इधर डोमेस्टिक मार्केट में पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कंपनियों ने मंगलवार 17 नवंबर,2020 को लगातार 46 वें दिन भी कोई फेरबदल नहीं किया। घरेलू बाजार में डीजल के दाम में अंतिम बार कटौती अक्टूबर को हुई थी,

तेल विपणन क्षेत्र की अग्रणी कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) के अनुसार आज मंगलवार 17 नवंबर,2020 को दिल्ली में पेट्रोल 81.06 रुपये जबकि डीजल 70.46 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर रहा। वाणिज्यिक नगरी मुंबई में पेट्रोल 87.74 रुपये प्रति लीटर और डीजल 76.86 रुपये प्रति लीटर पर टिका रहा।

कोलकाता में पेट्रोल 82.59 रुपये प्रति लीटर और डीजल 73.99 रुपये प्रति लीटर पर अपरिवर्तित रहा। चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 84.14 रुपये प्रति लीटर और डीजल 75.99 रुपये प्रति लीटर पर टिकी रही। आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार आज देश के चार बड़े महानगरों पेट्रोल और डीजल की कीमत इस प्रकार है। Read More 

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad