अमृतसर में लगी पंजाब की पहली गोल गप्पे की मशीन,मशीन के जरिये ग्राहक खुद डालेगा पानी - Breaking News | Hindi News | India Hindi News

Breaking

Breaking  News | Hindi News | India Hindi News

AB Star News : Hindi news (हिंदी समाचार) Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment. पढ़ें ताजा समाचार देश और दुनिया से, जाने व्यापार, बॉलीवुड, खेल और राजनीति के ख़बरें

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, November 17, 2020

अमृतसर में लगी पंजाब की पहली गोल गप्पे की मशीन,मशीन के जरिये ग्राहक खुद डालेगा पानी



अमृतसर: अमृतसर के शास्त्री मार्किट में लगी गोल गप्पे की मशीन ने ग्राहकों का ध्यान अपनी तरफ खिच लिया है। अब ग्राहकों को दुकानदार के हाथ से गोल गप्पे के अंदर पानी डलवाने की जरूरत नही है। मशीन के जरिये गोल गप्पे में ग्राहक खुद 6 तरह का पानी डाल सकेगें और तरह-तरह के मसालों से युक्त गोलगप्पे के पानी का मजा ले सकेगें।

उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों द्वारा परोसे जाने वाले गोलगप्पे हम सभी खाते हैं। लेकिन अब करोना जैसे कई वायरस से बचने के लिए अमृतसर में एक ऐसा गोलगप्पे वाला सामने आया है जो बिना स्पर्श के गोलगप्पे तैयार करता है। यह गोलगप्पा विक्रेता मशीनों से गोलगप्पे के बीच डाले जाने वाला 6 तरह का पानी तैयार करता है और मशीनों से ही पानी ग्राहकों को सर्व करता है।

इससे ना तो कोरोना का खतरा है और ना ही आपके स्वास्थ्य को गोलगप्पा को बिल्कुल भी स्पर्श नहीं करना पड़ता दुकान मालिक के मुताबिक कोरोना काल मे उनके ग्राहक कम पड़ गए थे लेकिन अब ये मशीन लगाने के बाद एक बार फिर उसके पास ग्राहकों की लाइन लग गयी है और ये पंजाब में पहली मशीन लगाई गई है। 2 ग्राहकों की माने तो यहां आने के बाद उन्हें कोरोना का डर नही रहता यहां सेफ्टी बहुत है और गोलगप्पे को दुकानदार हाथ नही लगाता और उसमें डलने वाला पानी खुद ही ग्राहक डालता है जो कि अच्छी बात है। Read More  

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad