
अमृतसर: अमृतसर के शास्त्री मार्किट में लगी गोल गप्पे की मशीन ने ग्राहकों का ध्यान अपनी तरफ खिच लिया है। अब ग्राहकों को दुकानदार के हाथ से गोल गप्पे के अंदर पानी डलवाने की जरूरत नही है। मशीन के जरिये गोल गप्पे में ग्राहक खुद 6 तरह का पानी डाल सकेगें और तरह-तरह के मसालों से युक्त गोलगप्पे के पानी का मजा ले सकेगें।
उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों द्वारा परोसे जाने वाले गोलगप्पे हम सभी खाते हैं। लेकिन अब करोना जैसे कई वायरस से बचने के लिए अमृतसर में एक ऐसा गोलगप्पे वाला सामने आया है जो बिना स्पर्श के गोलगप्पे तैयार करता है। यह गोलगप्पा विक्रेता मशीनों से गोलगप्पे के बीच डाले जाने वाला 6 तरह का पानी तैयार करता है और मशीनों से ही पानी ग्राहकों को सर्व करता है।
No comments:
Post a Comment