
नई दिल्ली: आईपीएल लीग समाप्त होने के बाद भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है। भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया से वनडे,टी-20 और टेस्ट सीरीज खेलेगी। दुनियां कि निगाह भारतीय टीम पर टिकी है। आपको बता दें कि भारतीय टीम पिछली बार जब ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई थी, तो टेस्ट सीरीज जीत कर लौटी थी। यही कारण है कि भारतीय टीम पर ऑस्ट्रेलिया ही नहीं दुनियां की निगाह टिकी है।
भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली पहले टेस्ट मैच के बाद पितृत्व अवकाश पर भारत वापस लौट आयेंगे। इसपर तमाम क्रिकेट जगत के दिग्गज अपनी राय दगे रहें हैं। कुछ काल मानना है कि कोहली के न रहने से टीम कमजोर हो जायेगी। वहीं कुछ लोगों का मानना है कि उभरते हुए खिलाड़ियों को मौका मिलेगा। इसी कड़ी में ऑस्ट्रेलिया के महान गेंदबाज ग्लेन मैग्रा ने कहा कि इस बार पुजारा के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरा आसान नहीं होगा। वहीं, रोहित शर्मा एक क्वालिटी प्लेयर हैं। उन्होंने खुद को साबित भी किया है।
No comments:
Post a Comment