
नई दिल्ली: आईपीएल लीग समाप्त होने के बाद भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है। भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया से वनडे,टी-20 और टेस्ट सीरीज खेलेगी। दुनियां कि निगाह भारतीय टीम पर टिकी है। आपको बता दें कि भारतीय टीम पिछली बार जब ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई थी, तो टेस्ट सीरीज जीत कर लौटी थी। यही कारण है कि भारतीय टीम पर ऑस्ट्रेलिया ही नहीं दुनियां की निगाह टिकी है।
इसी बीच ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम के कप्तान पिम पेन ने वार्नर के साथ सलामीं बल्लेबाजी कौन करेगा, इसपर मुहर लगा दी है। कप्तान ने एलान किया कि जो बर्न्स से ही पारी का आगाज कराना चाहूंगा। इससे पहले कयास लगाया जा रहा था कि जो बर्न्स के खराब फॉर्म को देखते हुए प्रतिभाशाली बल्लेबाज विल पुकोवस्की टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण के साथ सलामीं बल्लेबाजी करेंगे। Read More
No comments:
Post a Comment