
मुंबई: मंगलवार 17 नवंबर,2020 को शेयर बाजार खुलते ही मजबूत विदेशी संकेतों से गुलजार हुआ। काफी समय बाद शेयर बाजार से अच्छी खबर आ रही हैं। भारतीय शेयर बाजार अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए है। BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 350 अंक उछलकर 44 हजार के पार पहुंच गया है. सेंसेक्स पहली बार 44 हजार के पार पहुंचा है। वहीं, NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 100 अंक उछलकर 12871 के स्तर पर पहुंच गया है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि शुरुआती 5 मिनट में ही निवेशकों ने 71 हजार करोड़ रुपये की कमाई की है। आने वाले दिनों में भी शेयर बाजार फिर से नए शिखर पर पहुंचता हुआ दिखा देगा।
बात दें सेंसेक्स ने पहली बार 44,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर को तोड़ा और निफ्टी भी रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा। सेंसेक्स आरंभिक कारोबार के दौरान 44,161 तक उछला जबकि निफ्टी 12,934 तक चढ़ा जोकि अब तक का रिकॉर्ड स्तर है। हालांकि बाद में दोनों सूचकांक रिकॉर्ड उंचाई से थोड़ा फिसलकर मजबूती के साथ बने हुए थे। सेंसेक्स सुबह 9.24 बजे पिछले सत्र से 274.66 अंकों यानी 0.63 फीसदी की तेजी के साथ 43,912.64 पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी 68.20 अंकों यानी 0.53 फीसदी की बढ़त बनाकर 12,848.45 पर बना हुआ था।
No comments:
Post a Comment