
अमृतसर में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। ऑनलाइन पढ़ाई के लिए बेटी के मोबाइल फोन मांगने पर भड़के पिता बलदेव सिंह ने अपनी पत्नी परमजीत कौर के सिर पर दोनाली बंदूक से गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी बलदेव सिंह फरार हो गया। पुलिस ने बेटी संदीप कौर के बयान पर पिता बलदेव सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
बता दें कि यह घटना दीवाली की रात की है। संदीप कौर ने कहा कि वह दसवीं कक्षा की छात्रा है। उसके पिता बलदेव सिंह चौगावा के एक सरकारी स्कूल में चौकीदार के रूप में काम करते हैं। मां परमजीत कौर घर पर काम करती है।
No comments:
Post a Comment