
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री मीनाक्षी शेषाद्रि सोमवार को अपना जन्मदिन मना रही हैं। मीनाक्षी सोमवार को 57 साल की हो गईं, मिनाक्षी का जन्म आज के ही दिन सन 1963 में हुआ था। कई हिट फिल्मों में काम करने वाली मीनाक्षी पिछले 24 सालों से बॉलीवुड से दूर हैं। वे आखिरी बार 1996 में आई फिल्म ‘घातक’ में नजर आईं थीं।
मिनाक्षी के जीवन में एक ऐसा मंजर आया कि वे इंडस्ट्री ही छोड़ दी, इतना ही नहीं वो रातों रात देश छोड़कर विदेश जली गईं, दरअसल मिनाक्षी एक डायरेक्टर के लव प्रपोजल से इतना खौफ खा गई थी कि उन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री ही नहीं रातोंरात देश तक छोड़ दिया था। वे दोबारा फिर कभी लौटकर नहीं आई। आबता दें कि मीनाक्षी फिलहाल फैमिली के साथ अमेरिका में रहती है और डांस क्लासेस चलाती हैं।
No comments:
Post a Comment