अगले साल से फिर काम काज शुरू करेगी ये एयरलाइन - Breaking News | Hindi News | India Hindi News

Breaking

Breaking  News | Hindi News | India Hindi News

AB Star News : Hindi news (हिंदी समाचार) Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment. पढ़ें ताजा समाचार देश और दुनिया से, जाने व्यापार, बॉलीवुड, खेल और राजनीति के ख़बरें

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, December 8, 2020

अगले साल से फिर काम काज शुरू करेगी ये एयरलाइन



Jet Airways अपने सभी घरेलू स्लॉट को ऑपरेट करेगा और अंतर्राष्ट्रीय सेवाएं भी करेगा शुरू

कोरोना ने न जाने कितनों की जान ले ली और न जाने कितनों को बेरोज़गार बना दिया। धीमे धीमे हर इंसान वापिस पटरी पर आने की कोशिश कर रहा है। बंद पड़ी Jet Airways एक बार फिर आसमान में पंख पसारने को तैयार है। एयरलाइन को रिवाइव करने के लिए UAE के बिजनेसमैन मुरारी लाल जालान और लंदन के Kalrock Capital के कंसोर्शियम ने बोली जीत ली है।

कंसोर्शियम ने उम्मीद जताई है कि Jet Airways 2021 की गर्मियों तक फिर से कामकाज शुरू कर देगी। इस कंसोर्शियम को अब बस NCLT और दूसरी रेगुलेटरी मंजूरियों का इंतजार है। विमानन मंत्रालय और DGCA से स्लॉट की बहाली और द्विपक्षीय ट्रैफिक राइट्स को हरी झंडी मिलना बाकी है। बता दें कि कंसोर्शियम की ओर से अक्टूबर में सौंपे गए एयरलाइन के रिवाइवल प्लान को कमेटी ऑफ क्रेडिटर्स (CoC) पहले ही मंजूरी दे चुका है।

कंसोर्शियम ने कहा कि हमारे पास एक नई एयरलाइन शुरू करने का भी विकल्प था, लेकिन Jet Airways की बुनियादी ताकतों जैसे सर्वोत्तम फ्लाइट स्लॉट्स, ब्रांड वैल्यू, शानदार इन फ्लाइट सर्विसेज और सेफ्टी, Jet 2.0 को दूसरी एयरलाइंस के मुकाबले थोड़ा अलग बनाते हैं। Read More  

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad