
Jet Airways अपने सभी घरेलू स्लॉट को ऑपरेट करेगा और अंतर्राष्ट्रीय सेवाएं भी करेगा शुरू
कोरोना ने न जाने कितनों की जान ले ली और न जाने कितनों को बेरोज़गार बना दिया। धीमे धीमे हर इंसान वापिस पटरी पर आने की कोशिश कर रहा है। बंद पड़ी Jet Airways एक बार फिर आसमान में पंख पसारने को तैयार है। एयरलाइन को रिवाइव करने के लिए UAE के बिजनेसमैन मुरारी लाल जालान और लंदन के Kalrock Capital के कंसोर्शियम ने बोली जीत ली है।
कंसोर्शियम ने उम्मीद जताई है कि Jet Airways 2021 की गर्मियों तक फिर से कामकाज शुरू कर देगी। इस कंसोर्शियम को अब बस NCLT और दूसरी रेगुलेटरी मंजूरियों का इंतजार है। विमानन मंत्रालय और DGCA से स्लॉट की बहाली और द्विपक्षीय ट्रैफिक राइट्स को हरी झंडी मिलना बाकी है। बता दें कि कंसोर्शियम की ओर से अक्टूबर में सौंपे गए एयरलाइन के रिवाइवल प्लान को कमेटी ऑफ क्रेडिटर्स (CoC) पहले ही मंजूरी दे चुका है।
No comments:
Post a Comment