योगी सरकार ने बदला आजम खान के पिता के नाम पर बने पार्क का नाम - Breaking News | Hindi News | India Hindi News

Breaking

Breaking  News | Hindi News | India Hindi News

AB Star News : Hindi news (हिंदी समाचार) Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment. पढ़ें ताजा समाचार देश और दुनिया से, जाने व्यापार, बॉलीवुड, खेल और राजनीति के ख़बरें

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, December 7, 2020

योगी सरकार ने बदला आजम खान के पिता के नाम पर बने पार्क का नाम



वक्त वक्त की बात है कभी ऐसा दौर था कि रामपुर में आजम खान की तूती बोलती थी वह जो चाहते थे वही होता था उन्होंने रामपुर में विकास कराया नए-नए पार्क बनवाए और नवाबी के दौर के दरवाजे तोड़ कर उनकी जगह नए आलीशान द्वार बनवाएं और उनके नाम अपनी पसंद से रखें। जिनमें एक पार्क का नाम आजम खान के पिता मुमताज खान के नाम पर मुमताज पार्क रखा, किसी द्वार का नाम बाबे निजात तो किसी का नाम बाबे हयात रखा अब दौर बदल चुका है प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है। जो प्राथमिकता के आधार पर नाम बदलने में विश्वास रखती है रामपुर के यही द्वार और पार्क निशाने पर है और अब उनके नाम बदले जा रहे हैं।

नवाबी दौर के ऐतिहासिक भवनों खूबसूरत पार्को नए-नए द्वारों का शहर रामपुर वैसा ही है जैसा पहले था। प्रदेश में सरकार बदलने के साथ रामपुर में कुछ खास नहीं बदला है। लेकिन अब बदलाव की बयार बह रही है बदलाव किसी नए निर्माण या किसी नई कल्याणकारी योजना का नहीं बल के रामपुर के पुराने भवनों यहां के पार्को और यहां के खूबसूरत दरवाजों के नामों में बदलाव हो रहा है। इसकी मांग उठाई भारतीय जनता पार्टी के नेता आकाश सक्सेना उर्फ हनी जिनका कहना है के रामपुर किसी के बाप का नहीं है और पूर्व मंत्री आजम खान ने यहां पर अपने मनमाफिक नाम रखें रामपुर के ऐसे लोगों जिन्होंने देश के लिए अपने जीवन लगा दिए और प्राण निछावर किए उनके नामों की जगह आजम खान ने अपने मनमाफिक नाम रखे तो पार्क के नाम अपने पिता के ही नाम पर रख दिया। जिसे बदला जाने कि उन्होंने प्रशासन से मांग की। Read More  

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad