
सर्दी में चाय की चुस्कियां लेना पड़ेगा भारी
सर्दी का मौसम हो तो चाय का ख़्याल आते ही दिल बेचैन हो उठता है लेकिन अब चाय का ख़्याल कम ही आए तो अच्छा है क्योंकि अब चाय पीने के लिए आपको ज़्यादा पैसे खर्च करने पड़ेंगे। आम आदमी के किचन के बजट को सब्जियों और दालों की बढ़ती कीमतों ने तो पहले से ही बिगाड़ रखा है, अब चीनी, दूध और चाय इसे बदहाल कर रहा है।
पिछले एक हफ्ते में चीनी के भाव में 9.32 फीसद का उछाल आया है। उपभोक्ता मंत्रालय की वेबसाइट पर दिए गए आंकड़ों के मुताबिक 30 नवंबर को देश के खुदरा बाजारों में चीनी का औसत मूल्य 39.68 रुपये प्रति किलो था, जो आज यानी 7 दिसंबर को बढ़कर 43 रुपये 38 पैसे हो गया है। वहीं दूध भी करीब 7 फीसद की तेजी के साथ 46.74 रुपये से 50 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है। इसी अवधि में खुली चाय में 11.57 फीसद की बढ़त हुई है। 238.42 रुपये किलो से यह 266 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई है।
No comments:
Post a Comment