
केंद्र सरकार के तीनों कृषि कानून के खिलाफ किसानों के हो रहे आंदोलन को लेकर बीजेपी ने सोमवार को कांग्रेस समेत विपक्षी दलों पर वार किया। केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस अपना अस्तित्व बचाने के लिए आंदोलन में शामिल होती है। मालूम हो कि किसानों ने 8 दिसंबर को ‘भारत बंद’ का ऐलान किया है, जिसका कांग्रेस, आम आदमी पार्टी समेत लगभग सभी विपक्षी दलों ने समर्थन किया है।
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा, ”आज जब कांग्रेस का राजनीतिक वजूद खत्म हो रहा है। बार-बार चुनाव में हार मिल रही है, फिर चाहे लोकसभा हो, विधानसभा हो या नगर निगम चुनाव हों। यह अपना अस्तित्व बचाने के लिए किसी भी विरोधी आंदोलन में शामिल हो जाती है।”
No comments:
Post a Comment