भारत बंद और किसान आंदोलन की वजह से कई ट्रेनें रद्द कई का बदला रूट, देखें पूरी लिस्‍ट - Breaking News | Hindi News | India Hindi News

Breaking

Breaking  News | Hindi News | India Hindi News

AB Star News : Hindi news (हिंदी समाचार) Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment. पढ़ें ताजा समाचार देश और दुनिया से, जाने व्यापार, बॉलीवुड, खेल और राजनीति के ख़बरें

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, December 8, 2020

भारत बंद और किसान आंदोलन की वजह से कई ट्रेनें रद्द कई का बदला रूट, देखें पूरी लिस्‍ट



नई दिल्ली: कृषि कानूनों के कई दिनों से लगातार विरोध में प्रदर्शन कर रहे किसानों को अब देशभर से समर्थन मिल रहा है। किसानों ने मंगलवार 8 दिसंबर,2020 को भारत बंद का ऐलान किया है। मंगलवार को सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक भारत बंद रहेगा।भारत बंद को विपक्षी दलों ने अपना समर्थन दिया है। साथ ही कई यूनियन भी किसानों के साथ एकजुटता दिखा रहे हैं। भारतीय रेलवे ने भारत बंद और किसानों के आंदोलन के मद्देनजर मंगलवार 8 दिसंबर से कुछ ट्रेनों को रद्द कर दिया है, तो कुछ का रूट डायवर्ट कर दिया है। वहीं, काफी संख्‍या में ट्रेनों को आंशिक तौर पर रद्द किया गया है।

ये ट्रेनें रहेंगी रद्द…

रेलवे ने जिन ट्रेनों को आंशिक तौर पर रद्द करती हैं, वो आधे रास्ते में ही टर्मिनेट हो जाती हैं। इसके बाद उसी जगह से फिर शुरू होती हैं।रेलवे ने अजमेर से अमृतसर जाने वाली ट्रेन संख्‍या 09613 स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन 8 दिसंबर को रद्द कर दी है। वहीं, अमृतसर से अजमेर लौटने वाली ट्रेन संख्‍या 09612 स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन 9 दिसंबर को रद्द रहेगी। रेलवे नेे बताया कि डिब्रुगढ़ से अमृतसर जाने वाली ट्रेन संख्‍या 05211 स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन 8 दिसंबर को तो अमृतसर से डिब्रुगढ़ लौटने वाली ट्रेन संख्‍या 05212 स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन 10 दिसंबर को रद्द रहेगी। इसके अलावा अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस (04650) स्पेशल ट्रेन 8 दिसंबर को डायवर्ट कर दी गई है। ये ट्रेन अमृतसर-तरनतारन-बीस होते हुए गुजरेगी। Read More  

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad