जो बाइडन ने सेना के रिटायर जनरल को बनाया अमेरिका का अश्‍वेत रक्षामंत्री - Breaking News | Hindi News | India Hindi News

Breaking

Breaking  News | Hindi News | India Hindi News

AB Star News : Hindi news (हिंदी समाचार) Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment. पढ़ें ताजा समाचार देश और दुनिया से, जाने व्यापार, बॉलीवुड, खेल और राजनीति के ख़बरें

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, December 8, 2020

जो बाइडन ने सेना के रिटायर जनरल को बनाया अमेरिका का अश्‍वेत रक्षामंत्री



जनरल लॉयड ऑस्टिन अमेरिका के पहले अश्वेत रक्षामंत्री चुने गए

अमेरिका सरकार में बदलाव का लहर चल पड़ी है जिसके तहत नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन ने सेना के रिटायर जनरल लॉयड ऑस्टिन को अमेरिका का पहला अश्‍वेत रक्षामंत्री चुना है। जनरल लॉयड ऑस्टिन पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के शासन में मिडिल ईस्ट में अमरीकी सेनाओं के देखरेख का कार्य करते थे।

अमेरिकी सेना के वर्ष 2016 में सेंट्रल कमांड से रिटायर होने होने वाले जनरल ऑस्टिन को हाल के दिनों में रक्षामंत्री पद का प्रमुख दावेदार माना जा रहा था। लॉयड ऑस्टिन का नामांकन कुछ प्रगतिशील समूहों की आलोचना का शिकार हो सकता है क्योंकि ऑस्टिन रिटायरमेंट के बाद उन्होंने हथियार बनाने वाली कंपनी रेथियॉन टेक्नोलॉजीज कार्पोरेशन सहित कई कंपनियों में अहम् भूमिका अदा की है।

ऑस्टिन का नाम देने वाली टीम के एक सदस्य ने रॉयटर को बताया कि ओबामा प्रशासन में उपराष्ट्रपति रहते हुए बाइडन और ऑस्टिन ने एक कामकाजी संबंध विकसित किया था और सेवानिवृत्त जनरल राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दों पर ट्रांजीशन टीम को सलाह देते रहे हैं। Read More  

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad