देश में जिस वक्त कोरोना ने पैर पसारने शुरू किए थे उस वक्त लोगों को लॉकडाउन की मार झेलनी पड़ी थी. जिसकी वजह से सभी कामों पर रोक लग गई थी. आज भी कई ऐसे काम है जिनपर प्रतिबंध लगे हुए है. जिसमें से एक सिनेमा हॉल है. जिसको खोलने की इजाजत अभी तक नहीं मिली थी. लेकिन तमिलनाडु सरकार ने बड़ा फैसला सुनाते हुए कोरोना काल में बंद हुए थियेटरों और सिनेमाघरों को पूरी तरह खोलने की इजाजत दे दी है. दरअसल तमिल फिल्म इंडस्ट्री को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने इस कदम को आगे बढ़ाया है.
क्या अंतरिक्ष के बारे में ये बातें जानते हैं आप?
तमिलनाडु सरकार ने दिशा निर्देश जारी करते हुए सिनेमाघरों, थियेटर्स और मल्टीप्लेक्स को कुल 50 प्रतिशत छूट को हटाकर 100 फिसदी करने का फैसला किया है. यानी दर्शकों के बैठने की क्षमता को पहले की तरह 100 प्रतिशत कर दिया है. हालाकि कोरोना को देखते हुए एसओपी का पालन करना भी अनिवार्य होगा
राज्य सरकार के इस आदेश से पहले अभिनेता विजय और थियेटरों के मालिकों ने राज्य के मुख्यमंत्री पलानीस्वामी से अपील की थी कि वे थियेटरों और सिनेमाघरों को पूरी क्षमता से कार्य करने का आदेश दे. Read More
No comments:
Post a Comment