दुनिया के नंबर वन बैडमिंटन खिलाड़ी को हुआ Corona
19 से 24 जनवरी के बीच होने वाली Thailand Open Series में अब जापान की टीम नहीं खेल सकेगी। दुनिया के नंबर एक बैडमिंटन खिलाड़ी kento momota Covid –19 की चपेट में आ गए हैं। जिसके बाद जापान ने थाईलैंड में होने वाले आगामी Badminton competitions से अपने सभी खिलाड़ियों को हटा दिया है।
AUS vs IND: रोहित शर्मा खेलेंगे तीसरा टेस्ट, बने टेस्ट टीम…
Thailand Badminton Association के अध्यक्ष कुनयिंग पतामा लीसवाद्राकुल ने कहा कि 26 वर्षीय मोमोता का शनिवार को टोक्यो में अपने साथियों के साथ अभ्यास के बाद Covid -19 परीक्षण कराया गया, जिनका परिणाम पॉजीटिव आया है। इससे पूरी टीम का बैंकॉक दौरा रद्द कर दिया गया है। बता दें कि एकल वर्ग में दो बार के विश्व चैंपियन मोमोता को 12 से 17 जनवरी और 19 से 24 जनवरी के बीच होने वाली दो Thailand Open Series और फिर 27 से 31 जनवरी के बीच विश्व टूर फाइनल्स में भाग लेना था। Read More
No comments:
Post a Comment