वैज्ञानिकों पर नहीं खड़े किए सवाल: अखिलेश
कोरोना वैक्सीन को लेकर सियासत परवान चढ़ती नजर आ रही है। अखिलेश यादव एक बार फिर अपने बयान पर सफाई देते नजर आ रहे हैं। वहीं उनके चाचा और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के चीफ शिवपाल सिंह यादव वैज्ञानिकों की तारीफ करते नजर आ रहे हैं। आपको याद दिला दें कि कुछ दिनों पहले अखिलेश यादव ने कोरोना वैक्सीन को लेकर बयान दिया था कि वे बीजेपी की कोरोना वैक्सीन नहीं लगवाएंगे। जिसके बाद अखिलेश यादव जमकर ट्रोल हुए थे। बीजेपी ने अखिलेश यादव के बयान की निंदा की थी और कहा था कि उन्हें वैज्ञानिकों से माफी मांगनी चाहिए।
कोरोना वायरस की कम हो रही रफ्तार
अब अखिलेश यादव अपने बयान पर स्पष्टीकरण देते नजर आ रहे हैं। अखिलेश यादव ने अपने बयान में कहा कि उन्होंने या फिर समाजवादी पार्टी ने कभी भी शोधकर्ताओं, विशेषज्ञों या वैज्ञानिकों को लेकर सवाल खड़े नहीं किए हैं। अखिलेश ने कहा कि उन्हें वैक्सीन को लेकर सरकार की जिम्मेदारी पर शक है और सरकार को इस शक को दूर करना चाहिए। वहीं शिवपाल यादव का कहना है कि वैज्ञानिकों ने बहुत मेहनत करके कोरोना की वैक्सीन बनाई है। Read More
No comments:
Post a Comment