कोरोना की वजह से शादी हुई थी पोस्टपोन
Kasauti Zindagi Kay फेम actor Cezanne khan अपनी जिंदगी के सबसे खूबसूरत सफर की शुरुआत करने जा रहे हैं। वो जल्द ही अपनी Girlfriend से शादी करने जा रहे हैं। एक्टर ने अपनी love life को लेकर कई सारी बातें बताई हैं।
एक Interview में Cezanne ने बताया- वो स्पेशल है और मैं उसे तीन साल से डेट कर रहा हूं। वो उत्तर प्रदेश के Amroha से है। उनके साथ मैं हैप्पी स्पेस में हूं और जल्द शादी की प्लानिंग कर रहा हूं। ‘हम 2020 के अंत तक शादी करने वाले थे, लेकिन महामारी की वजह से हमें इसे पोस्टपोन करना पड़ा। इस साल हम शादी करेंगे
आपको बता दें कि सिजेन खान की अपनी गर्लफ्रेंड से मुलाकात एक म्यूच्यूअल फ्रेंड के जरिए हुई थी। गर्लफ्रेंड को प्रपोज करने की बात पर सिजेन बोले- जिस इंसान की वजह से हम मिले वो उसकी कुकिंग की बहुत तारीफ करता था।
Karan jauhar ने नए साल पर फैंस को दिया तोहफा
‘मैं पूरी दुनिया में घूमा हूं और हर तरह का खाना खाया है। इसलिए मुझे कोई एक्सपेक्टेशन नहीं थी। लेकिन उन्होंने अपनी बिरयानी से मुझे इम्प्रेस किया। डिनर के बाद, मैंने उन्हें शादी के लिए प्रपोज किया।’
‘उन्हें बताया कि मैं उन्हें पसंद करता हूं और जीवन भर उनके हाथ का बना खाना खाना चाहता हूं। वो बहुत सिंपल और फन लविंग हैं। Read More
No comments:
Post a Comment