
Anchor- फैज़ाबाद लोकसभा क्षेत्र के लिए भले ही भाजपा और सपा बसपा गठबंधन ने अपने प्रत्याशी ना तय कर पाए हो लेकिन कांग्रेस इस मामले में सबसे आगे चल रही है। फैजाबाद लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस ने अपने स्टार प्रचारक प्रियंका बाडरा को रोड शो करने के लिए उतार दिया है। आपको बता दें कि कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका बाडरा 27 मार्च को अयोध्या के दौरे पर होंगी। प्रियंका बाडरा कांग्रेस के उम्मीदवार डॉ निर्मल खत्री के समर्थन में फैजाबाद लोकसभा क्षेत्र में रोड शो करेंगी। लखनऊ से निकलकर बाराबंकी के दरिया विधानसभा क्षेत्र के कोटवा सड़क से फैजाबाद लोकसभा क्षेत्र में रोड शो की शुरुआत करेंगी। जगह-जगह लोगों से मिलते हुए फैजाबाद पहुंचेगी जहां पर उनका भव्य स्वागत किया जाएगा।इसके बाद वे अयोध्या पहुंचकर हनुमानगढ़ी में दर्शन पूजन करेंगी। अयोध्या में रोड शो करते हुए मऊ शिवाला रानी बाजार बारून कुचेरा मिल्कीपुर कुमारगंज होते हुए अमेठी लोकसभा क्षेत्र उसी दिन पहुंच जाएगी और वँहा पर वे अपने भाई राहुल गांधी के लिए प्रचार करेंगी।
No comments:
Post a Comment