यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज पश्चिमी यूपी के सहारनपुर में शिवालिक पहाड़ियों के बीच स्थित माता शाकुंभरी देवी मंदिर के दर्शन करेंगे उसके बाद शाकुंभरी देवी परिसर के पास स्थित नागल माफी गाँव से लोकसभा चुनाव का शंखनाद करेंगे । आपको बता दें कि सीएम आज सुबह 10:30 बजे सरसावा स्थित एयरपोर्ट पर विशेष विमान से पहुंचे उसके बाद हेलीकॉप्टर से सीधा शाकुंभरी देवी के लिए रवाना हुए। जहां पहले भूरा देव बाबा के दर्शन के बाद माता शाकुंभरी देवी की पूजा-अर्चना की।

इसके साथ ही लोकसभा चुनाव के लिए उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने चुनावी प्रचार अभियान की शुरुआत सहारनपुर से करेंगे। इस दौरान वह पश्चिमी में होने वाले प्रथम चरण के लोकसभा चुनाव की रैली को भी संबोधित करेंगे। योगी आदित्यनाथ ट्वीट कर कहा कि, 'मां शाकुम्भरी के आशीर्वाद से प्रदेश को वंशवाद और परिवारवाद की राजनीति से मुक्त करने के लिए लकड़ी की नक्काशी के लिए प्रसिद्ध सहारनपुर से चुनावी अभियान प्रारम्भ कर भाजपा के विजय रथ का पथ प्रशस्त करूंगा, मुझे विश्वास है यहां की जनता विजय सुनिश्चित करेगी.'भाजपा नम्बर एक पर रहे इसी मंशा से प्रदेश की विधान सभा नम्बर एक से मुख्यमंत्री योगी ने चुनावी दंगल की शुरुआत की है।
No comments:
Post a Comment