करीना कपूर खान ने कार्तिक आर्यन से पूछा चटपटा सवाल, कार्तिक ने दिया दिलचस्प जवाब - Breaking News | Hindi News | India Hindi News

Breaking

Breaking  News | Hindi News | India Hindi News

AB Star News : Hindi news (हिंदी समाचार) Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment. पढ़ें ताजा समाचार देश और दुनिया से, जाने व्यापार, बॉलीवुड, खेल और राजनीति के ख़बरें

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, December 21, 2019

करीना कपूर खान ने कार्तिक आर्यन से पूछा चटपटा सवाल, कार्तिक ने दिया दिलचस्प जवाब

करीना कपूर खान इन दिनों अपने शो ‘व्हॉट वुमेन वॉन्ट’ को लेकर काफी चर्चा में है। इस शो में करीना कपूर खान सेलिब्रिटीज को बुलाकर उनसे कुछ सवाल पूछती है।

हमेशा से सुर्खियां बटोरने वाली करीना कपूर खान इन दिनों अपने शो ‘व्हॉट वुमेन वॉन्ट’ को लेकर काफी चर्चा में है। आपको बता दें कि इस शो में करीना कपूर खान सेलिब्रिटीज को बुलाकर उनसे कुछ सवाल पूछती है। लेकिन इस शो से केवल करीना ही नहीं बल्कि कार्तिक आर्यन भी सुर्खियां बटोर रहे हैं। बता दें की हाल ही में करीना के ‘व्हॉट वुमेन वॉन्ट’ शो पर कार्तिक आर्यन पहुंचे थे जहां करीना कपूर खान ने उनसे कुछ सवाल पूछे जिसका जवाब कार्तिक ने अलग अंदाज में दिया जिसके बाद कार्तिक इन दिनों सुर्खियों में हैं। करीना ने कार्तिक से पूछा कि ‘क्या उन्होंने कभी किसी डेटिंग एप का इस्तेमाल किया है?’ इसका जवाब देते हुए कार्तिक ने बताया की ‘मुझे इसकी जरूरत ही नहीं पड़ी।’
Image result for what women want kareena kapoor with kartik aaryan
इसके बाद करीना का अगला सवाल था की ‘आप इस वक्त किसे डेट कर रहे हैं?’ इसका जवाब देते हुए कार्तिक ने कहा ‘मैं खुद भी नहीं जानता कि मैं क्या कर रहा हूं लाइफ में।’ जिसके बाद दोनों हंसने लगे। करीना ने फिर उनसे अगला सवाल पूछा, ‘क्या सेलिब्रिटी होने के नाते डेट करना आसान होता है?’ कार्तिक ने कहा, ‘जब मैं दूर से देखता था तो मुझे भी लगता था कि सेलिब्रिटीज के लिए डेटिंग करना आसान है। मगर ऐसा नहीं है, सेलिब्रिटीज के लिए किसी को डेट करना बिल्कुल भी आसान नहीं है।’
आपको बता दें की करीना का ये शो काफी  सुर्खियों में रहता है। यहां कई सेलिब्रिटीज आते हैं और करीना के चटपटे सवालों का जवाब देते हैं। बता दें कि हाल ही में इस शो में करीना की सास और अभिनेत्री शर्मिला टैगोर भी आई थी। जिनसे करीना ने काफी चटपटे सवाल पूछे थे और इसका जवाब इन दोनों ने काफी दिलचस्प तरीके से देकर सुर्खियां बटोरी थीं।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad