भारत में नागरिकता संशोधन कानून का लगातार विरोध प्रर्दशन जारी है। जी. किशन रेड्डी ने कहा, तृणमूल कांग्रेस का आधार खिसक रहा है, इसीलिए ममता तनाव में हैं।
भारत में नागरिकता संशोधन कानून का लगातार विरोध प्रर्दशन जारी है बतादें कि इस प्रर्दशन में तीन लोगों की मौत भी हो गई है। तो वही कई शहरों में धारा 144 भी लागू की गई है। इन सब के बीच गृह राज्यमंत्री जी.किशन रेड्डी ने नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन्स ऑफ इंडिया यानी NRC को लेकर सरकार का पक्ष रखा है।

जी. किशन रेड्डी ने कहा, तृणमूल कांग्रेस का आधार खिसक रहा है, इसीलिए ममता तनाव में हैं। वे जो कह रही हैं उस बारे में उन्हें जानकारी ही नहीं है। मुख्यमंत्री के तौर पर यह एक गैर जिम्मेदाराना बयान है। साथ ही रेड्डी ने लोगों से कहा कि वे नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन न करें। अगर बात करें पश्चिम बंगाल के बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष की तो उन्होने कहा कि ममता पाकिस्तान की भाषा बोल रही हैं।

साथ ही कहा कि ममता न तो संसद को मानती हैं और न ही राष्ट्रपति को। तो वही ममता ने पलटवार करते हुए कहा कि बीजेपी में हिम्मत है तो CAA और एनआरसी पर संयुक्त राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग जैसे निष्पक्ष संगठन की निगरानी में जनमत संग्रह कराए।
No comments:
Post a Comment