मोबाइल रिचार्ज के रेटों में कमी आने की सबसे बड़ी वजह थी मार्केट में JIO नेटवर्क की एंट्री, अब BSNL ने अपने प्लान के रेटों में कमी लाई हैं।
एक समय पर मोबाइल रिचार्ज के रेटों में कमी आने की सबसे बड़ी वजह थी मार्केट में JIO नेटवर्क की एंट्री जिसके बाद से ही सभी मोबइल कंपनियों ने अपने रिचार्ज की दरों में कटौती की थी। लेकिन बीते दिनों JIO ने अपने रिचार्ज के रेट में बढोत्तरी की जिसके बाद से ही सभी मोबाइल कंपनियों को मौका मिला और सारी ही मोबाईल कंपनियों ने अपने प्लान में बदलाव कर अपने रिचार्ज के रेटों में बढोत्तरी की जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़रहा हैं।

तो वहीं मोबाइल रिचार्ज कंपनियों के रिचार्ज के रेट में बढोत्तरी करने के बाद अब भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने अपने प्लान के रेटों में कमी लाई हैं। जिसके तहत अब BSNL यूजर्स को काफी सस्ते रेट में 90 दिन की वैलिडिटी के साथ डेट भी दिया जाएगा।
क्या है BSNL के नए प्लान ?
भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने अब मात्र 109 रुपए में अपना सबसे रास्ता प्लान मार्केट में उतारा है। जिसमें यूजर को 90 दिनों की वैलिडिटी के साथ कई अन्य फायदे भी मिलेगें।
खबरों के मुताबिक इस प्लान को मिथ्रम प्लस के नाम से लॉन्च किया गया है। जिसमें अब BSNL यूजर्स को 109 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में कुल 5GB डेटा के साथ साथ रोज के 250 मिनट की वॉयस कॉलिंग भी मुफ्त मिलेगी।

यह कॉलिंग बेनिफिट्स आने वाले समय में मुंबई और दिल्ली सर्किल में भी मिलेंगे। जो कि फिलहाल सिर्फ केरल सर्किल के बीएसएनएल ग्राहकों के लिए ही वैलिड है। आपको बता दें कि इस प्लान में दिए गए कॉलिंग बेनिफिट्स के बाद ग्राहकों को ऑन-नेट लोकल और STD कॉलिंग के लिए 1.2 पैसे प्रति सेकेंड की दर से और ऑफ-नेट लोकल और STD कॉलिंग के लिए 1.5 पैसे प्रति सेकेंड की दर से भुगतान करना होगा।
No comments:
Post a Comment