IPL Auction 2020: फ्रेंचाइजियों ने युसूफ पठान को लेकर लिया ये बड़ा फैसला - Breaking News | Hindi News | India Hindi News

logo+abstar

AB Star News : Hindi news (हिंदी समाचार) Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment. पढ़ें ताजा समाचार देश और दुनिया से, जाने व्यापार, बॉलीवुड, खेल और राजनीति के ख़बरें

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, December 20, 2019

IPL Auction 2020: फ्रेंचाइजियों ने युसूफ पठान को लेकर लिया ये बड़ा फैसला

IPL 2020 को लेकर कोलकाता में खिलाड़ियों की नीलामी हुई। ऑक्शन में दुनियाभर के तमाम खिलाड़ियों पर बोली लगी।

IPL 2020 को लेकर कोलकाता में खिलाड़ियों की नीलामी हुई। ऑक्शन में दुनियाभर के तमाम खिलाड़ियों पर बोली लगी। जिसमें ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस इस साल के सबसे महंगे बिके। पैट कमिंस को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 15.50 करोड़ रुपये में खरीदा। इस नीलामी में 1 करोड़ रुपये के बेस प्राइस के साथ भारतीय टीम के विस्फोटक बल्लेबाज युसूफ पठान भी शामिल थे। IPL के इतिहास में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज युसूफ पठान को इस बार के ऑक्शन में कोई भी खरीददार नहीं मिला।
322a7ec17d3455327347d71527240001
IPL 2020 के लिए हुई ऑक्शन में किसी भी फ्रेंचाइजी ने युसूफ पठान को खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई। उनकी टीम सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें नीलामी से पहले रिलीज कर दिया था। आपको बता दें कि 2018 की ऑक्शन में हैदराबाद ने 1 करोड़ 90 लाख रुपये में खरीदा था। IPL के इतिहास में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड भले ही युसूफ पठान के नाम है। लेकिन बात अगर पिछले 3 सीजन की करें तो युसूफ पठान ने पिछले 3 सीजन में खेले गए 40 मैचों में महज 343 रन ही बनाए। जिसमें IPL 2019 में खेले गए 10 मैचों में वह 40 रन ही बना सके।
IPL 2020: CSK के मालिक ने बताया कौन होगा कप्तान, महेंद्र सिंह धोनी के बारे में …
yusuf19122019-770x433.jpeg?976lZW6wzbY36GfoVuIo9Rlul
युसूफ पठान ने IPL में अब तक 174 मैच खेले है, जिसमें 29 की औसत और 143 की स्ट्राइक रेट से उन्होंने 3204 रन बनाये हैं और 42 बल्लेबाजों को आउट भी किया है। IPL के पिछले 3 सीजन में युसूफ पठान कुछ खास नहीं कर पाये है। जिसके चलते उन्हें इस बार किसी भी टीम ने खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad