संजीव भारतीय मूल का ब्रिटिश नागरिक है और 2000 में मैच फिक्सिंग के मामले में आरोपी है।
मैच फिक्सिंग का शिकार क्रिकेट काफी समय से होता आ रहा है। लेकिन पिछले कुछ वक्त से मैच फिक्सिंग के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिली है। वहीं पुलिस को एक ऐसे सट्टेबाज को पकड़ने में कामयाबी मिली है जिसकी तलाश पुलिस काफी वक्त से कर रही थी। 19 साल बाद पुलिस कथित सट्टेबाज संजीव चावला को भारत लाने में कामयाब हुई है। संजीव भारतीय मूल का ब्रिटिश नागरिक है और 2000 में मैच फिकसिंग के मामले में आरोपी है। मैच फिक्सिंग के आरोपी संजीव चावला को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने 12 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा है।
क्राइम ब्रांच द्वारा भारत लाए गए संजीव चावला से मैच फिक्सिंग के कई बड़े राज खुलने का अनुमान लगाया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि संजय चावला से क्रिकेट की दुनिया के कई सितारों के बारे में जानकारी प्राप्त होने का अंदेशा लगाया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि संजीव चावला ने 2000 में अफ्रीका टीम के भारत दौरे पर मैच फिक्सिंग की साजिश रची थी। उनकी इस साजिश में दक्षिण अफ़्रीका क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान हैंसी क्रोनिए भी शामिल थे। हैंसी क्रोनिए की 2002 में एक विमान हादसे में मौत हो गई थी।
पुलिस का कहना है कि इस मैच फिक्सिंग के मामले का खुलासा करने के लिए चावला को कई जगहों पर ले जाया जाएगा और इस दौरान उनका आमना सामना कई लोगों कराया जाएगा। पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक संजीव चावला को तिहाड जेल की एक अलग सेल में रखा जाएगा। Read More
AB STAR NEWS के ऐप को डॉउनलोउड कर सकते है, हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो करे।
No comments:
Post a Comment