बीते काफी दिनों से दावा किया जा रहा था कि पंजाब नेशनल बैंक का नाम बदल जाएंगा।
PNB (पंजाब नेशनल बैंक), UBI (यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया) और OBC (ओरिएंटल बैंक ऑफ कामर्स) का जल्द ही विलय होने वाला है। ऐसे में इसे लेकर अपवाहे उड़ाई जा रही थी कि जल्द ही पंजाब नेशनल बैंक का नाम भी बदल जाएंगा। वहीं अब इन सब खबरों पर विराम लगाते हुए PNB की ओर से बयान जारी किया गया है।
PNB की ओर से जारी बयान में कहा गया है, ‘बैंक का नाम बदलने का कोई प्रस्ताव नहीं है’। बता दें बीते काफी दिनों से दावा किया जा रहा था कि PNB (पंजाब नेशनल बैंक) का नाम बदल जाएंगा। दावा किया जा रहा था कि बैकों के विलय के बाद बनने वाली इकाई के लिए नया नाम और नए प्रतीक चिन्ह की घोषणा की जाएगी। ऐसे में आशंका लगाई जा रही थी की पंजाब नेशनल बैंक के नाम की पहचान समाप्त हो जाएंगी। यहीं वजह है कि अब बैंक को स्पष्टीककरण के लिए सामने आना पड़ा है।
आपको बता दें कि नई इकाई बनने के बाद ये भारतीय स्टेट बैंक के बाद देश का दूसरा सबसे बड़ा बैंक होगा जिसका कुल व्यापार आकार 18 लाख करोड़ रुपये का होगा। वहीं इस इकाई में मिलाकर संयुक्त रूप से कर्मचारियों की संख्या 1 लाख के करीब होगी। गौरतलब है कि UBI, OBC के PNB में विलय के साथ ही केनरा बैंक के साथ Syndicate Bank (सिंडिकेट बैंक) का विलय होगा। वहीं Union Bank of India (यूनियन बैंक ऑफ इंडिया) का Andhra Bank (आंध्र बैंक) और कॉरपोरेशन बैंक के साथ तो वहीं इंडियन बैंक में इलाहाबाद बैंक जुड़ जाएंगा। Read More
AB STAR NEWS के ऐप को डॉउनलोउड कर सकते. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते हैं
pnb Bank Balance enquiry online
ReplyDeleteHey...Great information thanks for sharing such a valuable information. you may also check our blog.
ReplyDeletePunjab National Bank Shares
Punjab National Bank
India Post customer care number ____6297932008//7047661622____ Any proble
ReplyDelete