
गृहमंत्री अमित शाह ने कोलकाता में नागरिकता संशोधन कानून की विशेषताओं को बताते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर हमला बोला है।
भारतीय जनता पार्टी दिल्ली और झारखंड हारने के बाद पश्चिम बंगाल में अपनी जमीन को मजबूत करने में लगी हुई है। ऐसे में कभी खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तो कभी बीजेपी के रामलाल राजधानी कोलकाता में जाकर अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते रहे हैं। वहीं अब केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कोलकाता में नागरिकता संशोधन कानून की विशेषताओं को बताते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर हमला बोला है। गृहमंत्री शाह ने कहा, मोदी जी CAA लेकर आए, लाखों बंगालियों को इससे नागरिकता मिलती है। ममता दीदी ने इसका विरोध किया।
वहीं अयोध्या मसले पर शाह ने कहा कि अयोध्या में जहां प्रभु श्रीराम का जन्म हुआ वहां भव्य मंदिर बनाने के लिए हम 500 साल से लड़ रहे थे। अब पीएम नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में राम मंदिर को तीर्थ स्थल बनाने की घोषणा की है शाह ने तमाम पार्टियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस, सपा, बसपा और ममता राम मंदिर बनने के बीच में रोड़ा बनी थी। आपने मोदी जी को ताकत दी और कुछ ही महीनों में आसमान को छूने वाला भव्य राम मंदिर बनने वाला है।
अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने पूरी कमर कस ली है। बीजेपी इस बार कसम खाकर बैठी है कि उसे इस बार बंगाल में अपनी सरकार बनानी ही बनानी है। अगर एक नज़र पीछे घुमा के देखे तो 2019 के लोकसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल में बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 42 में से 18 सीटों पर जीत दर्ज की थी। ऐसे में पार्टी को विश्वास हैं कि अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी बंगाल में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी। ममता के मुसलमानों के प्रति प्यार और मुहर्रम पर मरहम और दुर्गापूजा पर बेरहमी विचार की धार तो सब ने देखा है जिसका फायदा बीजेपी जोर-शोर से उठा रही है। पश्चिम बंगाल में बीजेपी ने अपने मंसूबों को और धार दिया है।
कुलमिलाकर बीजेपी पश्चिम बंगाल चुनाव में अपनी मजबूती लगातार बढ़ा रही है। अब देखना ये होगा कि जिस सीएए के लागू होने के बाद बीजेपी के हाथ से झारखंड निकल गया, जिस सीएए के लागू होने के बाद दिल्ली की सत्ता हाथ नहीं आई तो क्या अब कोलकाता में काली माता का आशीर्वाद बीजेपी प्राप्त कर पाएगी।
AB STAR NEWS के ऐप को डॉउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते हैं
No comments:
Post a Comment