
एक कार्यक्रम के दौरान एआईएमआईएम (AIMIM) नेता असदुद्दीन ओवैसी ने भी दिल्ली हिंसा को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है।
नागरिकता संशोधन कानून को लेकर दिल्ली में हिंसा देखने को मिली। जिसमें 41 लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी। वहीं 200 से अधिक लोग इस हिंसा में घायल बताये जा रहे हैं। मारे गए लोगों के शव नालों से बरामद हुए। वहीं दिल्ली हिंसा को लेकर विपक्ष लगातार केंद्र सरकार को घेरने में लगा है। एक कार्यक्रम के दौरान एआईएमआईएम (AIMIM) नेता असदुद्दीन ओवैसी ने भी दिल्ली हिंसा को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है।
उन्होंने कहा कि क्या पीएम को इन दंगों की जानकारी है या नहीं। वहीं ओवैसी ने आईबी कर्मी अंकित शर्मा का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, अंकित शर्मा को बेदर्दी से मारकर नाले में फेंक दिया गया। पीएम पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा, क्या आप जानते हैं कि दिल्ली में 80 से ज्यादा लोगों को गोली लगी है और 40 से ज्यादा लोगों की जान गई है। उपद्रवियों ने करोड़ों की संपत्ति को नुकसान पहुंचाया, मस्जिदों को जलाया।
इसके बाद असदुद्दीन ओवैसी ने दंगे में मारी गई महिला अकबरी बेगम का जिक्र करते हुए कहा, पीएम मोदी तो कहते थे कि वो मुस्लिमों महिलाओं के भाई हैं। उन्होंने आगे कहा कि मुद्दसर खान के शव के पास बैठे हुए बेटे की रोती हुई तस्वीर और अंकित शर्मा की मां का इंरटरव्यू उन्हें सोने नहीं देता है। ओवैसी ने कार्यक्रम में पीएम से कई सवाल किए और कहा कि मैं जब तक जिंदा रहूंगा ऐसे ही सवाल करता रहूंगा।
AB STAR NEWS के ऐप को डॉउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते हैं
No comments:
Post a Comment