मुरादाबाद में 73 पुलिसकर्मियों को क्वारंटाइन किया गया है। यह वही पुलिसकर्मी हैं जो मुरादाबाद में डॉक्टरों और पुलिस पर हमला करने वालों के संपर्क में आये थे।

पूरी दुनिया में कहर बरपाने वाले कोरोना वायरस ने लोगों को डराया हुआ है। फिलहाल इससे बचने का सिर्फ एक ही रास्ता नजर आ रहा है और वो सोशल डिस्टेंसिंग। वहीं कोरोना वायरस का खतरा खाकी पर भी मंडराने लगा है। जो पुलिस वाले हमारी सुरक्षा के लिए इस मुश्किल वक्त में दिन रात लगे हुए हैं उनपर संक्रमण का खतरा मंडरा रहा है। ताजा मामला उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद का है।
मुरादाबाद में 73 पुलिसकर्मियों को क्वारंटाइन किया गया है। यह वही पुलिसकर्मी हैं जो मुरादाबाद में डॉक्टरों और पुलिस पर हमला करने वालों के संपर्क में आये थे।दरअसल, 15 अप्रैल को एक कोरोना संक्रमित मृतक के परिवार को जब मेडिकल और पुलिस टीम क्वारंटाइन कराने के लिए गई तो वहां मौजूद लोगों ने उनपर हमला कर दिया। घरों की छतों पर खड़े होकर डॉक्टरों और पुलिस टीम पर पथराव किया गया। इस मामले में पुलिस ने 17 आरोपियों को गिरफ्तार किया। जिसमें महिलाएं भी शामिल थीं। इन सभी को पुलिस थाने लेकर आई थी। जब इनका कोरोना टेस्ट कराया गया तो इसमें 5 आरोपी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
इनके संपर्क में आने वाले थाना प्रभारी समेत 73 पुलिसकर्मियों को क्वारंटाइन किया गया है। मुरादाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सभी पुलिसकर्मियों को अलग-अलग जगह पर क्वारंटाइन किया गया है। इसी के साथ इन सभी के सैंपल जांच के लिए भेजे गये हैं।
बता दें, देशभर में पुलिसकर्मी भी कोरोना वायरस की चपेट में आ रहे हैं। उज्जैन के थाना प्रभारी यशवंत पाल और इंदौर के पुलिस इंस्पेक्टर देवेंद्र चंद्रवंशी कोरोना वायरस से जंग हार गए। वहीं पंजाब पुलिस एसीपी अनिल कोहली की भी कोरोना वायरस के चलते जान चली गई। देश की राजधानी दिल्ली में करीब 20 और महाराष्ट्र में 64 पुलिसकर्मीइस वायरस की मार झेल रहे हैं। Hindi News
AB STAR NEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है
कोरोना से बचाना है तो घर में ही रहना है
ReplyDelete