विधायक के गनर पर 10 साल की मासूम के साथ रेप का आरोप, एक हफ्ते बाद मामला दर्ज - Breaking News | Hindi News | India Hindi News

Breaking

Breaking  News | Hindi News | India Hindi News

AB Star News : Hindi news (हिंदी समाचार) Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment. पढ़ें ताजा समाचार देश और दुनिया से, जाने व्यापार, बॉलीवुड, खेल और राजनीति के ख़बरें

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, May 4, 2020

विधायक के गनर पर 10 साल की मासूम के साथ रेप का आरोप, एक हफ्ते बाद मामला दर्ज

आरोप है कि सिपाही ने 27 अप्रैल की रात करीब 10 बजे मासूम के साथ दुष्कर्म किया और धमकी देते हुए वहां से फरार हो गया।

विधायक के गनर पर 10 साल की मासूम के साथ रेप का आरोप, एक हफ्ते बाद मामला दर्ज

यूपी के आजमगढ़ में एक सिपाही पर रेप का आरोप लगा है। मामला रौनापार थाना क्षेत्र के गांव का है। आरोप है कि सिपाही ने 10 वर्षीय मासूम के साथ दुष्कर्म जैसी घिनौनी वारदात को अंजाम दिया। जानकारी के मुताबिक आरोपी सिपाही सिद्धार्थनगर में एक विधायक के गनर के रूप में तैनात है। पीड़िता के परिजनों का आरोप है कि उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस में की, लेकिन एफआईआर दर्ज नहीं हुई।
आरोप है कि सिपाही ने 27 अप्रैल की रात करीब 10 बजे मासूम के साथ दुष्कर्म किया और धमकी देते हुए वहां से फरार हो गया कि अगर उसने किसी से इसके बारे में जिक्र किया तो अंजाम बुरा होगा। जिसके बाद पीड़िता ने घटना की जानकारी परिजनों को दी। जब अगले दिन परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस में कि तो उन्होंने एफआईआर दर्ज नहीं की।
मामला थाना प्रभारी और उच्च अधिकारियों के संज्ञान में आने के बाद आरोपी सिपाही प्रविंद्र सिंह के खिलाफ रेप और पास्को एक्ट की धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई। एसपी ग्रामीण नरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पीड़िता का मेडिकल कराकर उसका बयान दर्ज किया गया है। बता दें, बच्ची का पिता महाराष्ट्र के नासिक में नौकरी करता है और उसकी पत्नी अपने बच्चों के साथ गांव में रहती है। इस घटना से यह साफ दिखता है कि रसूख के आगे कानून कितना बेबस है। एक मासूम के साथ रेप की वारदात के एक हफ्ते बाद आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। Hindi News 
ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad