रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन में कोरेना संक्रमण मामले को देखते हुए शराब की दुकानों को अलग-अलग तरीके से खोला गया है।

आज पूरे देश में लॉकडाउन 3.0 की शुरूआत हो गई है। इस लॉकडाउन में लोगों को कुछ राहत दी गई है। देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने इसे तीन जोन में बांटा है, रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन। इन तीनों जोन में कोरेना के संक्रमण मामले को देखते हुए इसे अलग-अलग तरीके से खोला गया है। जहां कोरोना संक्रमण के मामले ज्यादा है वहां बहुत ही कम सेवाएं दी गई है। और जिस भी में 12 दिन मे कोई भी संक्रमित व्यक्ती नहीं पाया गया उन जगहों में ज्यादा राहत दी गई है।
आज हर जगह पर अलग-अलग हिसाब से शराब की दुकानें खोली गई जिसका सबसे ज्यादा असर दिल्ली-एनसीआर में देखा गया। आज सुबह से ही दिल्ली-नोएडा के बॉडर्र पर लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है। बता दें कि दिल्ली-नोएडा के पास स्थित कोंडली में एक शराब की दुकान है। जहां सुबह 6 बजे से हील लोगों की भीड़ देखा गई। शराब की दुकान पर इतनी भीड़ देख कर पुलिस ने भी लोगों को फटकार लगाई है।
People line up outside a liquor shop in Laxmi Nagar after Delhi govt allowed sale of liquor in standalone shops, neighbourhood (colony)shops or shops in residential complexes.
366 people are talking about this
कोंडली शराब की दुकान पर सुबह 6 बजे से ही लोगों ने लाईन लगानी शुरू कर दी थी। इन तस्वीरों में आप देक सकते है की लोग कैसे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बनाए गए गोले में खड़े है। यहां जितने भी लोग है वो एक या दो बोतल शराब नहीं बल्कि पूरी पेटी खरीद कर ले जा रहे है। दरअसल. शराब की दुकान सुबह से नहीं खोली गई थी। लेकिन लोगों ने पहले से ही दुकान के बाहर लाईन लगानी शुरू कर दी थी और दुकान खुलने का इंतजार कर रहे थे।
359 people are talking about this
शराब की दुकानों के खुलने का असर राजधानी लखनऊ में भी देखा गया है। यहां भी लोग सुबह 9 बजे से लाईनों में खड़े है। कहीं-कहीं सोशल डिस्टेंसिंग का लोग पालन करते नजर आए तो कहीं लोगों ने इसकी धज्जियां भी उड़ाई है। तमाम दुकानों के बाहर गोल घेरा बनाकर गया है जिससे की लोग दो गज की दूरी के नियम का पालन करें। Hindi News
ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है
SEO institute in Laxmi Nagar
ReplyDeleteSEO training in Laxmi Nagar
SEO course in Laxmi Nagar
SEO courses in Laxmi Nagar
top SEO institute in delhi
best SEO institute in laxmi nagar
best digital marketing institute in laxmi nagar
Digital Marketing Training Institute in Nirman Vihar
digital marketing institute in Laxmi Nagar, Nirman Vihar