केजरीवाल सरकार ने शराब के दामों में 70 फीसदी का इजाफा किया है। लेकिन इसका फर्क शराब पीने वालों पर कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा है।

देशभर में लॉकडाउन का तीसरा चरण शुरू हो गया है। अबकी बार सरकार ने कुछ रियायतें दी हैं। इसमें शराब की दुकानों को भी खोलने के लिए कहा गया है। लॉकडाउन 3 के पहले दिन से ही देश के कई राज्यों में शराब की दुकानों को खोला गया। जिसके बाहर भारी संख्या में लोगों की भीड़ देखी गई। ऐसी तस्वीरें भी सामने आई जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई गई। इस बीच दिल्ली सरकार ने शराब के दाम बढ़ाने का फैसला किया है।
केजरीवाल सरकार ने शराब के दामों में 70 फीसदी का इजाफा किया है। लेकिन इसका फर्क शराब पीने वालों पर कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा है। दिल्ली में मंलवार सुबह से ही ठेकों के सामने लंबी लंबी लाइनें देखने को मिल रही हैं। जिसे देखकर लगता है कि इन लोगों पर इसका कोई फर्क नहीं पड़ा कि शराब के दाम बढ़ाये गए हैं। दरअसल, केजरीवाल सरकार ने मंलवार से शराब पर कोरोना फीस लगाने का फैसला किया है। जिसके चलते आज से लोगों को दिल्ली में शराब महंगे दामों पर मिलेगी। दिल्ली सरकार ने एमआरपी यानी बोतल पर लिखे दाम पर 70 फीसदी स्पेशल कोरोना फीस लेने का फैसला किया है।
बता दें, दिल्ली सरकार ने यह फैसला इसलिए लिया है क्योंकि सोमवार को शराब की दुकानें खुलाने के बाद लोग काफी संख्या में दुकानों के बाहर खड़े हो गए थे। इससे सोशल डिस्टेंसिंग पालन होने में समस्या पैदा हो रही थी। जिसे ध्यान में रखते हुए केजरीवाल सरकार ने दामों में इजाफा करने का ऐलान किया। जिसके बाद अब 5 सौ की बोतल 850 में मिलेगी और 2 हजार की बोलत के लिए 3400 रुपये खर्च करने होंगे। Hindi News
ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है
No comments:
Post a Comment