क्या 2020 में तेजस्वी यादव बनेंगे बिहार के मुख्यमंत्री - Breaking News | Hindi News | India Hindi News

Breaking

Breaking  News | Hindi News | India Hindi News

AB Star News : Hindi news (हिंदी समाचार) Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment. पढ़ें ताजा समाचार देश और दुनिया से, जाने व्यापार, बॉलीवुड, खेल और राजनीति के ख़बरें

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, September 26, 2020

क्या 2020 में तेजस्वी यादव बनेंगे बिहार के मुख्यमंत्री

 


बिहार चुनाव का आगाज

बिहार चुनाव का बिगुल बज चुका है तीन चरणो में विधान सभा चुनाव होने को नेताए अपने जुगत  मे लग  गये जनता को लुभाने का भी कार्य भी शुरू हो चुका है अगर वही बात  करे नीतीश कुमार कि तो  15 साल से बिहार के मुख्यमंत्री की कुर्सी संभाल रहे हैं – और अब तक जिन बातों को लेकर वो वोट मांगते हैं उनमें से एक उनके पहले के 15 साल के शासन की याद दिलायी जाती है

लालू-राबड़ी शासन जिसे जंगलराज के तौर पर पेश किया जाता रहा है.

सवाल है कि अगर वास्तव में बिहार में नीतीश कुमार के खिलाफ कोई सत्ता विरोधी फैक्टर काम कर रहा है तो उसका फायदा किसे मिल सकता है? क्या विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव को इसका फायदा मिल सकता है? क्या ये फायदा बंट कर तेजस्वी यादव और बीजेपी को मिल सकता है? या फिर ये बीजेपी को मालामाल कर सकता है?तेजस्वी यादव अपनी तरफ से कोई कसर बाकी तो नहीं ही रखे हैं. राष्ट्रीय जनता दल के लालू-राबड़ी शासन के जंगलराज के आरोपों के लिए कई बार माफी मांग चुके हैं. चारा घोटाले में लालू प्रसाद यादव के जेल में होने की वजह से पोस्टर से उनके फोटो भी हटा चुके हैं – रही बात नीतीश कुमार के खिलाफ सत्ता विरोधी लहर का फायदा उठाने की तो 2012 के यूपी विधानसभा चुनाव को याद किया जा सकता है. यूपी और बिहार में वोटिंग पैटर्न बिलकुल एक जैसे तो नहीं हैं लेकिन जातीय समीकरणों के मामले में काफी मिलते-जुलते जरूर हैं. तब बीएसपी का शासन रहा और मायावती मुख्यमंत्री थीं. Read More 

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad