केजरीवाल सरकार ने 24 घंटे बिजली के साथ अब इस चीज़ को देने का भी किया वादा - Breaking News | Hindi News | India Hindi News

Breaking

Breaking  News | Hindi News | India Hindi News

AB Star News : Hindi news (हिंदी समाचार) Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment. पढ़ें ताजा समाचार देश और दुनिया से, जाने व्यापार, बॉलीवुड, खेल और राजनीति के ख़बरें

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, September 26, 2020

केजरीवाल सरकार ने 24 घंटे बिजली के साथ अब इस चीज़ को देने का भी किया वादा

 

दिल्लीवासियों में ख़ुशी का माहौल, अब इस चीज़ के लिए नही होना पड़ेगा परेशान

चुनाव के वक़्त नेता लोग बड़े बड़े वादे करते हैं लेकिन सरकार बनते ही वो वादे हवा हो जाते हैं लेकिन केजरीवाल सरकार अपने वादों को पूरा करने में सफल रही शायद इसलिए ही दिल्लीवासियों ने उन्हें दोबारा दिल्ली की बागडोर सौंप दी। दिल्ली के सीएम ने दिल्लीवासियों को राहत देते हुए एक और ऐलान किया है। अब केजरीवाल सरकार दिल्ली में हर घर को 24 घंटे पानी देना चाहती है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्लीवासियों के लिए बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि अब दिल्ली में 24 घंटे बिजली के साथ चौबीसों घंटे पानी की भी सप्लाइ होगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली के हर घर में चौबीसों घंटे पानी की आपूर्ति का लक्ष्य अगले पांच सालों में पूरा करने की कोशिश की जाएगी।

कोरोना टेस्टिंग को लेकर दिल्ली मॉडल पूरी दुनिया में अव्वल: अरविंद केजरीवाल

उन्होंने कहा कि अभी दिल्ली के लिए जितना पानी उपलब्ध है, उससे हर दिल्लीवासी को हर दिन औसतन 176 लीटर पानी मिल सकता है। उन्होंने कहा, ‘यह पानी जा कहां रहा है? इसकी चोरी हो रही है, यह लीक हो रहा है या इसका सही प्रबंधन नहीं हो रहा है।’ केजरीवाल ने कहा कि इन समस्याओं को दूर करने के लिए दिल्ली सरकार ने सलाहकार नियुक्त करने का फैसला किया है जो हमें बताएगा कि चौबीसों घंटे पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए कौन-कौन से कदम उठाने चाहिए। दिल्ली को और ज्यादा पानी मिले, इसके लिए उत्तर प्रदेश, उत्तरांखड और हिमाचल प्रदेश की सरकारों से भी बातचीत चल रही है। सीएम ने कहा कि अभी दिल्ली के पास ठीकठाक मात्रा में पानी उपलब्ध है, लेकिन इसकी मात्रा और बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है। सीएम ने कहा कि दिल्ली जल बोर्ड के पास कुछ जगहों पर यह सिस्टम है, लेकिन अब इसे हर जगह लगाया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘सेंट्रलाइज्ड सिस्टम से कर्मचारी दफ्तर में बैठे-बैठ एक पाइप का पानी बंद कर दूसरे पाइप को खोल सकता है। यह सब रिमोट कंट्रोल सिस्टम से संभव होगा।’ Read More 

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad