बीजेपी के प्रस्ताव पर एलजेपी एक-दो दिन में करेगी निर्णय
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान हो चुका है लेकिन अब तक गठबंधन को लेकर सस्पेंस बरकरार है। एनडीए में लोजपा को लेकर रस्साकशी जारी है। सीटों के बंटवारे को लेकर लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) और बीजेपी के बीच बातचीत हुई। लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान के पत्र लिखने के बाद यह बातचीत हुई।
बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच एनडीए में सीटों के बंटवारे को लेकर स्थिति अब तक साफ नहीं है। सूत्रों के मुताबिक चिराग पासवान की अगुवाई वाली एलजेपी 42 सीटें चाहती है या फिर 32 सीटें, दो MLC और यूपी से एक राज्यसभा सीट दिए जाने की मांग की है। वहीं भारतीय जनता पार्टी की ओर से फिलहाल 27 विधानसभा सीटों और दो एमएलसी सीटों की पेशकश की गई है। एलजेपी को बीजेपी के कोटे से सीटें दी जाएंगी। जानकारी के मुताबिक, बीजेपी के प्रस्ताव पर एलजेपी एक-दो दिन में निर्णय करेगी। Read More
No comments:
Post a Comment