बारिश के सीजन का आज है आखिरी दिन, मानसून भी हो जाएगा इस हफ्ते में खत्म
जिन लोगों को गर्मी पसंद नही उनके लिए अच्छी खबर है आज (30 सितंबर) बारिश का सीजन खत्म हो रहा है। हालाकिं मानसून को प्रदेश से विदा होने में अभी सप्ताहभर से ज्यादा का वक्त है। हल्की हल्की ठंडी हवाएं भी चलने लगी हैं। सर्दी के मौसम ने दस्तक दे दी है। प्रदेश में इस साल मानसून 10 जून को ही पहुंच गया था। मानसून के आने के साथ शुरू हुआ बारिश का सिलसिला अब तक नहीं थमा है। बता दें कि छत्तीसगढ़ में इस साल मानसून काफी अच्छा रहा है और अब तक औसत से आठ फीसदी ज्यादा पानी गिर चुका है। मौसम विज्ञानियों ने बुधवार को भी राज्यभर में बारिश की संभावना जताई है। राज्य में 1 जून से 29 सितंबर तक 1233 मिमी पानी गिर चुका है। यह औसत से 8 फीसदी ज्यादा है। मौसम विज्ञानियों के अनुसार पिछले 112 दिनों में पूरे राज्य में 1138.6 मिमी बारिश होनी चाहिए जबकि 30 सितंबर तक 1143 मिमी औसत वर्षा पूरे राज्य में होती है।
पानी से सराबोर हुई मायानगरी, सड़कें बनी दरिया
इस साल जून में औसत से 44 फीसदी ज्यादा बारिश हो गई। जुलाई में 27 फीसदी कम थी, लेकिन अगस्त में फिर औसत से 36 फीसदी अधिक पानी गिर गया। सितंबर में भी अब तक औसत से 16 फीसदी कम बारिश हुई है। ओवरआल यानी जून से सितंबर तक राज्य में औसत से 8 फीसदी ज्यादा पानी गिर चुका है। लालपुर मौसम केंद्र के मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा के अनुसार इस साल राज्य के सभी जिलों में अच्छी वर्षा हुई है। कहीं भी बारिश की कमी नहीं रही। सिर्फ सरगुजा में ही औसत से 32 फीसदी कम पानी गिरा है। कांकेर में भी औसत से 21 प्रतिशत कम वर्षा है। शेष सभी जिलों में औसत या उससे ज्यादा बारिश हुई है। Read More
No comments:
Post a Comment