RJD के पास खाता खोलने का मौका
अमनौर विधानसभा सीट बिहार विधानसभा चुनावों में अहम सीटों में मानी जाती है. वर्तमान में यहां से भारतीय जनता पार्टी के नेता शत्रुघन तिवारी उर्फ चोकर बाबा विधायक हैं. उन्होंने पिछले चुनाव में जेडीयू उम्मीदवार कृष्ण कुमार मंटू को हराया था. हालांकि, इस बार का मुकाबला दिलचस्प होने वाला है क्योंकि एक तरफ बीजेपी और जेडीयू के उम्मीदवार टिकट पाने की कोशिश में लगे हैं तो वहीं आरजेडी के सामने बीजेपी-जेडीयू के दबदबे वाले इस क्षेत्र में सेंध लगाने की चुनौती है.
राजनीतिक पृष्ठभूमि
बिहार के सारण जिले में आने वाले अमनौर विधानसभा सीट पर सिर्फ दो बार चुनाव हुए हैं. दरअसल, यह सीट 2008 के परिसीमन के बाद तरैया और मढ़ैरा विधानसभा क्षेत्रों से अलग होकर अस्तित्व में आई. इसके बाद इस सीट पर दो बार विधानसभा चुनाव हुए, जिसमें यह सीट 2010 में जेडीयू और 2015 में बीजेपी के खाते में गई. 2010 में जेडीयू उम्मीदवार कृष्ण कुमार मंटू ने निर्दलीय उम्मीदवार सुनील कुमार को 10 हजार से ज्यादा वोटों के अंतर से हराया था. वहीं, 2015 के चुनावों में बीजेपी के शत्रुघन तिवारी ने जेडीयू के कृष्ण कुमार मंटू को हराया था. Read More
No comments:
Post a Comment