31 दिसंबर तक जारी रहेगा अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर बैन - Breaking News | Hindi News | India Hindi News

logo+abstar

AB Star News : Hindi news (हिंदी समाचार) Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment. पढ़ें ताजा समाचार देश और दुनिया से, जाने व्यापार, बॉलीवुड, खेल और राजनीति के ख़बरें

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, November 26, 2020

31 दिसंबर तक जारी रहेगा अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर बैन

127469494_1237160970002916_1735883457128919712_n.jpg?_nc_cat=110&ccb=2&_nc_sid=8024bb&_nc_ohc=XVSqmrQzWesAX_25Bhe&_nc_ht=scontent-iad3-1

नागर विमानन महानिदेशालय ने कोरोना की महामारी को देखते हुए नियमित अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध की अवधि बढ़ाकर 31 दिसंबर तक कर दी है। नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के अनुसार, 31 दिसंबर तक सिर्फ विशेष उड़ानों का संचालन हो सकेगा। लेकिन इस दौरान वंदे भारत मिशन के तहत जाने वाली उड़ानें जारी रहेंगी। इससे पहले अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर 30 नवंबर तक प्रतिबंध था। डीजीसीए के आदेश के अनुसार, केवल चयनित उड़ानों को ही संचालन की अनुमति होगी।

मालूम हो कि भारत ने कोरोना वायरस महामारी के कारण दो महीने के अंतराल के बाद 25 मई को घरेलू यात्री उड़ानों को फिर से शुरू किया गया था। इसके बाद विदेश में फंसे यात्रियों को वापस लाने के लिए वंदे भारत मिशन चलाया गया और कई देशों के साथ एयर बबल करार भी किया गया। Read More  

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad