
नागर विमानन महानिदेशालय ने कोरोना की महामारी को देखते हुए नियमित अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध की अवधि बढ़ाकर 31 दिसंबर तक कर दी है। नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के अनुसार, 31 दिसंबर तक सिर्फ विशेष उड़ानों का संचालन हो सकेगा। लेकिन इस दौरान वंदे भारत मिशन के तहत जाने वाली उड़ानें जारी रहेंगी। इससे पहले अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर 30 नवंबर तक प्रतिबंध था। डीजीसीए के आदेश के अनुसार, केवल चयनित उड़ानों को ही संचालन की अनुमति होगी।
No comments:
Post a Comment