
संक्रमण और मौतों के मामले में अमेरिका अब भी पहले स्थान पर
WHO लगातार चेतावनी दे रहा है बावजूद इसके कोई भी इन बातों को गंभीरता से नहीं ले रहा है। WHO ने दुनिया और खासकर यूरोपीय देशों को खबरदार किया है कि अगर समय रहते नहीं चेते तो कोरोनावायरस की तीसरी लहर फैलने की प्रबल आशंका है। WHO ने जोर देकर कहा कि कोरोनावायरस के प्रसार को रोकने के लिए यूरोपीय देशों ने पर्याप्त उपाय नहीं किए, इसके चलते यूरोपीय देशों में कोविड-19 की दूसरी लहर आई है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के विशेष दूत डेविड नाबरो ने कहा कि अब भी वक्त है कि कोरोनावायरस को रोकने के लिए कठोर उपाय किए जाएं नहीं तो 2021 की शुरुआत में कोरोनावायरस के तीसरी लहर आ सकती है। बता दें कि दुनियाभर में अब तक 5.89 करोड़ से ज्यादा लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 4.07 करोड़ लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 13.93 लाख लोगों की जान जा चुकी है। अब 1.68 करोड़ मरीज ऐसे हैं जिनका इलाज चल रहा है। जर्मनी के हेल्थ मिनिस्टर ने भी इस बात की पुष्टि कर दी है कि उनके देश में दिसंबर से वैक्सीनेशन शुरू हो जाएगा।
No comments:
Post a Comment